ChhattisgarhJudiciaryKorba

अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में आयोजित हुआ ‘‘कार्यस्थल पर यौन उत्पीडन की रोकथाम अधिनियम के सम्बंध में कार्यशाला, न्यायाधीश ने बताया यौन उत्पीड़न रोकने के उपाय !

कोरबा (समाचार मित्र) अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में आयोजित हुआ ‘‘कार्यस्थल पर यौन उत्पीडन की रोकथाम अधिनियम के सम्बंध में कार्यशाला एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम‘‘ छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर एवं मान. श्री डी.एल. कटकवार, अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के निर्देशन में मान. उच्चतम न्यायालय के निर्णय अरलिनों फर्नांडिज बनाम स्टेट आॅफ गोवा में दिए गए निर्णय कार्यस्थल पर यौन उत्पीडन की रोकथाम अधिनियम से संबंधित अधिनियम के बारे में विधिक जागरूकता हेतु श्री मंजीत जांगडे, व्यवहार न्यायाधीश कोरबा के द्वारा अग्रसेन कन्या महाविद्यालय कोरबा में विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में श्री जांगडे द्वारा उपस्थित महिलाओं को अरलिनों फर्नाडिज बनाम स्टेट आॅफ गोवा के निर्णय के आलोक में कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीडन के संबंध में जानकारी देते हुए कामकाजी महिलाओं का यौन उत्पीडन का आशय स्पष्ट करते हुए यौन उत्पीडन संबंधी निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष अधिनियम 2013 के तहत आप आवेदन कब, कहां और कैसे कर सकते हैं बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया तथा पीडित महिला को पहुचाए गए मानसिक आघात, पीडा, यातना और भावनात्मक कष्ट, लैंगिग उत्पीडन की घटना के कारण वृत्ति के अवसर की हानि पीडित द्वारा शारीरिक या मानसिक चिकित्सीय उपचार हेतु उपगत चिकित्सा व्यय को कैसे प्राप्त कर सकती है की जानकारी प्रदान करते हुए उक्त अधिनियम के संबंध में उपस्थित महिलाओं के विभिन्न विधिक सवालों का जवाब दिया तथा कार्यक्रम के अंत में पैरालीगल वाॅलिंटियर्स के द्वारा उक्त अधिनियम से संबंधित पाम्पलेट का वितरण किया गया। उक्त अवसर पर अग्रसेन महाविद्यालय के शिक्षिकाएं एवं छात्राएं बहुत अधिक संख्या में उपस्थित रहीं।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button