KorbaKartala

अगस्त माह में सरस्वती शिशु मंदिर फरसवानी में हुए विविध कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं ने दिखाई आयोजनों में रुंची ।

कोरबा (समाचार मित्र) सरस्वती शिक्षा संस्थान रायपुर छत्तीसगढ़ के योजना अनुसार भीम राज बाल कल्याण शिक्षण समिति फरसवानी से पल्लवित सरस्वती शिशु मंदिर फरसवानी द्वारा अगस्त माह में विद्यालय स्तर,संकुल, जिला स्तर में विभिन्न कार्यक्रम में भैया बहनो ने भाग लिया सबसे पहले संकुल स्तरीय खेलकूद एवं संस्कृतिक महोत्सव का आयोजन फरसवानी विद्यालय में सम्पन्न हुआ जिसमें बरपाली संकुल के 8 विद्यालय के 250 भैया बहनो ने भाग लिया।

जिला स्तरीय में भी विद्यालय परिवार से 21 भैया बहनो ने भगा लिया और खेलकूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया उनको प्रांत स्तर के लिए तैयारी कराईं जा रहीं है उसके बाद रक्षा बंधन बनाओ प्रतियोगिता में भैया बहनो ने भाग लिया और कबाड़ से जुगाड़ कर रक्षा बंधन बनाया 29 अगस्त को विद्यालय स्तर पर रक्षा बंधन मनाया गया मिट्टी से शिव लिंक भैया बहनो द्वारा बनाया गया विद्यालय परिवार की ओर से शारिरीक, बौद्धिक विकास हेतु विद्यालय स्तर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन हर वर्ष किया जा रहा है इन सबके मुख्य अतिथि श्री कृष्ण गोपाल सोनी जी वरिष्ठ नागरिक समिति के उपाध्यक्ष लखन लाल राठौर, समिति सदस्य एवं जनपद सदस्य श्रीमती मीना पप्पू राठौर, श्रीमती वेदमति महंत सदस्य प्रधानाचार्यों श्री क्रांति लाल कुम्हार, संकुल प्रमुख श्रीमती विजयलक्ष्मी पटेल सहसंकुल प्रमुख शैलेन्द्र कुम्हार, हेतराम पटेल शारिरीक प्रमुख, अजय राठौर खेलकूद प्रमुख विद्यालय परिवार से आचार्य रूपेश कैवर्त, शिवशंकर कैवर्त, लाल कुमार श्रीवास, दीदी राधिका, उमेशवरी, मनीषा, प्रियंका, मधु सभी संरक्षक आचार्य दीदी के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button