KorbaKartala

KORBA: आवास मित्र पर कार्यवाही, संरक्षण देने वाले ब्लॉक अधिकारियों को छूट !

कोरबा/करतला (समाचार मित्र) करतला जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत फरसवानी में आवास के नाम पर हुए जमकर लूट में ब्लॉक अधिकारियों के संरक्षण की बात सामने आ रही हैं। सवाल ये है कि प्रत्येक आवास हितग्राहियों से वसूले जा राशियों में क्या ब्लॉक अधिकारियों का भी कोई हिस्सा था ? सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि आवास के नाम से लंबे समय से चल रहे उगाही के लिए आवास मित्र अपने साथ साथ ब्लॉक अधिकारियों के साथ मिल बांटकर खाने की बात करते है। वही बार बार शिकायत के बाद भी ब्लॉक अधिकारियों ने आवास मित्र पर कोई कार्यवाही नहीं की जबतक इसकी जानकारी जिला प्रशासन को नहीं हुई थी। जिला प्रशासन को पता चलने के बाद ही कार्यवाही हुई जबकि उससे पहले करतला जनपद के अधिकारियों को यह जानकारी थी।

Nimesh Kumar Rathore

Chief Editor, Mob. 7587031310
Back to top button
error: Content is protected !!